![Smartphone Safety: अपने स्मार्टफोन की चाहते हैं लंबी लाइफ, तो कभी न करें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/092c6e68c3e9df6b382c54f780da25b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Smartphone Safety: अपने स्मार्टफोन की चाहते हैं लंबी लाइफ, तो कभी न करें ये काम
ABP News
Smartphone Tips: अक्सर स्मार्टफोन यूजर जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे फोन को खासा नुकसान पहुंचता है.
Smartphone Safety Tips: स्मार्टफोन आज की सबसे बड़ी जरुरतों में से एक है. हमारे अधिकांश काम अब स्मार्टफोन पर ही पूरे होते हैं. शायद यही वजह है कि लोग अपना अधिकांश समय स्मार्टफोन पर ही बिताते हैं. यूं तो स्मार्टफोन का ख्याल सभी रखते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी गलतियां हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे लोग अक्सर करते हैं. कई स्मार्टफोन यूजर्स इन गलतियों को बार-बार दोहराते हैं, जिनका असर स्मार्टफोन पर पड़ता है. आज बात करते हैं इन्हीं गलतियों की जो किसी भी स्मार्टफोन को खराब कर सकती हैं.
काम खत्म होने के बाद ये फीचर्स बंद न करना
More Related News