![Smartphone Launch: Vivo S10 और Vivo S10 Pro जल्द होंगे लॉन्च, 108 MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/26737d63217d3ef8398c980e7a364aa3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Smartphone Launch: Vivo S10 और Vivo S10 Pro जल्द होंगे लॉन्च, 108 MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
ABP News
कंपनी जल्द ही Vivo S10 और Vivo S10 Pro को चीन में लॉन्च कर सकती है. हालांकि ये भारतीय बाजार में कब एंट्री करेंगे इसको लेकर अभी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. लॉन्च से पहले इनकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द अपने दो स्मार्टफोन Vivo S10 और Vivo S10 Pro लॉन्च करने जा रही है. ये फोन्स 15 जुलाई को चीन के मार्केट में लॉन्च होंगे. ये फोन लेटेस्ट कैमरा फीचर्स के साथ बाजार में उतारे जाएंगे. Vivo S10 की खासियत जहां शानदार कैमरा होगा वहीं Vivo S10 Pro की खूबी दमदार प्रोसेस हो सकती है. हालांकि अभी इनकी कीमत सामने नहीं आई है. आइए जानते हैं इसके अलावा इनमें और क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं. Vivo S10 के ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंससामने आई डिटेल्स के मुताबिक Vivo S10 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. फोन में 12 GB रैम मिल सकती है. पावर के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है.More Related News