Smart City Project: कानपुर बन रहा स्मार्ट, पहली स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत, मोतीझील में प्री बुकिंग पर पार्क हो सकेंगे वाहन
ABP News
Smart Parking in Kanpur: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कानपुर महानगर में स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत की गई है. वाहन स्वामी यहां पार्किंग के लिए ऐप के जरिये बुकिंग करा सकते हैं.
Smart Parking in Kanpur: कानपुर (Kanpur) को अब स्मार्ट बनाया जा रहा है. इसी के क्रम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) में महानगर की पहली स्मार्ट पार्किंग शुरू की गई है. नगर निगम ने मोतीझील (Motijheel) के आसपास फुटपाथ पर जगह चिह्नित की है, जिसकी पार्किंग के जरिये 400 वाहनों (400 Vehicle) को पार्क कराने का लक्ष्य है. कानपुर वासी स्मार्ट सिटी एप (Smart City Ap) के ज़रिये पार्किंग जगह बुक करके अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे. यही नहीं इस एप पर पार्किंग में खड़े किए गए वाहनों की स्थिति भी देखी जा सकेगी. स्मार्ट बिलिंग मशीन POS के ज़रिये भी स्लीप कटाकर वाहनों की पार्किंग की हो सकेगी. इसके अलावा पार्किंग एरिया में सेंसर भी लगाए गए हैं इससे वाहनों की निगरानी की जाएगी और एलईडी स्क्रीन से वाहनों की स्थिति जानी जाएगी. हाईडेफिनेशन कैमरेMore Related News