Small Cap शेयर्स ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, पिछले वित्तवर्ष में दिया 36.64 का रिटर्न
ABP News
Small Cap Stocks: बीते वित्त वर्ष 2021-22 में छोटे शेयरों (Smallcap Shares) ने निवेशकों को 36.64 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है.
Small Cap Stocks: बीते वित्त वर्ष 2021-22 में छोटे शेयरों (Smallcap Shares) ने निवेशकों को 36.64 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है. इस तरह छोटी कंपनियों के शेयरों ने रिटर्न देने के मामले में सेंसेक्स और निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि 2022-23 में भी स्मॉलकैप शेयर्स का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा.
दूसरी छमाही में जारी रही उतार-चढ़ावभू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली से पिछले वित्त वर्ष के आखिरी महीनों में हालांकि बाजार को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही बहुत अच्छी रही, जबकि दूसरी छमाही में बाजार को उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ा.