
Slow Slow Song: आईएएस अभिषेक के गाने की इंटरनेट पर धूम, बादशाह के कहने पर किया ऐसा तो मिला मिलियन व्यू
ABP News
IAS Abhishek Singh: आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह का बादशाह के साथ गाना स्लो-स्लो खूब धूम मचा रहा है. जिसके क्रेडिट उन्होंने बादशाह और डायरेक्टर को दिया है. अब वे एक फिल्म भी कर रहे हैं.
IAS Officer Song: रैपर बादशाह का हाल ही में एक नया गाना आया है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने में बादशाह के साथ आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह नजर आ रहे हैं. अभिषेक सिंह जो कि अब एक्टिंग और मॉडलिंग में एक जाना माना नाम बन चुके हैं. जिनका अब तीसरा गाना स्लो- स्लो आया है जिसमें वह रैपर बादशाह के साथ एक हिपहॉप लुक में नजर आ रहे हैं. इस इस गाने को अब तक इंटरनेट पर मिलियन में व्यू मिल चुके हैं. बादशाह के साथ आईएएस ऑफिसर की हिपहॉप पर्सनैलिटी को खूब पसंद किया जा रहा है.कुछ अलग करने की कोशिश नहीं कीबादशाह के साथ अपने इस गाने को लेकर अभिषेक सिंह ने कहा कि वह काफी खुश हैं कि लोगों को यह गाना पसंद आ रहा है. बादशाह के साथ उन्होंने इस गाने में कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की है. इससे पहले आए दो गानों में वह एक दिल टूटे हुए आशिक का किरदार निभा रहे थे लेकिन इसमें वह एक बहुत अलग ही किरदार में नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि वो गाने में अपने किरदार और लुक को लेकर पहले पहले थोड़ा नर्वस थे क्योंकि उन्होंने ऐसे पहले कभी किया नहीं है. लेकिन बादशाह और गाने के डायरेक्टर न्यू ने कहा कि वह बहुत अच्छा करेंगे और यह लोगों को अच्छा लगेगा. जिसके बाद उन्होंने ऐसे किया जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है. एक किताब भी लिख रहे हैं आईएएस अभिषेकआने वाले दिनों में अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बात करते हुए आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्होंने एक फिल्म भी साइन की है. जिस पर वह अगले साल मार्च से काम शुरू करेंगे. इस फिल्म में आईएएस ऑफिसर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी. इसके साथ ही वह एक किताब भी लिख रहे हैं. जिसका नाम Entrepreneurs Are the New Age God है.
जिसके बारे में बात करते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं. यह दुनिया भगवान ने बनाई है लेकिन उनका मानना है कि यह दुनिया एक एंटरप्रेन्योर और ने बनाई है. ऐसे में वह इस किताब के जरिए वह लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह ने एक्टिंग और मॉडलिंग से अपने करियर को लेकर कहा कि यह उनका फैशन है जिसे वह हमेशा से करना चाहते थे. कभी मौका नहीं मिला लेकिन वह आज अपने करियर के साथ अपने पैशन को भी फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि पहले आप अपनी पढ़ाई पूरी करें. उसके बाद अपने पैशन को फॉलो करें.