![Sleep Apnea: क्या आपको है स्लीप एपनिया की बीमारी? जान लें इससे कौन सी हो सकती हैं समस्याएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/2be59dc5cb08db8fc07e95efdfcf9e34_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sleep Apnea: क्या आपको है स्लीप एपनिया की बीमारी? जान लें इससे कौन सी हो सकती हैं समस्याएं
ABP News
Obstructive Sleep Apnea: अगर आपको भी तेज खर्राटे आते हैं और अचानक सांस रुकने पर आंख खुलती है तो आप स्लीप एपनिया के शिकार हो सकते हैं. जानिए इससे क्या है खतरा और इसका इलाज क्या है?
Obstructive Sleep Apnea Treatment And Complications: स्लीप एपनिया एक ऐसी बीमारी है जो काफी गंभी है. लंबे समय तक इस बीमारी का बने रहना और इलाज नहीं करवाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इस बीमारी में ब्रीदिंग डिसऑर्डर की समस्या होती है. स्लीप एपनिया में सोते वक्त बार-बार सांस रुकती और चलती है. खतरनाक बात ये है कि इसमें नींद में ही सांस रुक जाती है और व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है. कई बार झटके से सांस आती है और नींद टूट जाती है. इस बीमारी के शिकार लोगों के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जिससे कई और समस्याएं पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है. जानते हैं स्लीप एपनिया की वजह से कौन सी समस्याएं हो सकती हैं.
स्लीप एपनिया से होने वाली परेशानी (Obstructive sleep apnea Complications)