
SL vs SA: श्रीलंका को मिला नया 'मिस्ट्री स्पिनर', अफ्रीकी बल्लेबाजों को पिच पर नचाया, डेब्यू मैच ही बनाया रिकॉर्ड- Video
NDTV India
Sri Lanka vs South Africa, 3rd ODI: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. श्रीलंका की इस जीत में सबसे हैरान करने वाला परफॉर्मेंस अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने दिया
Sri Lanka vs South Africa, 3rd ODI: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. श्रीलंका की इस जीत में सबसे हैरान करने वाला परफॉर्मेंस अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने दिया. दीक्षाना ने अपने वनडे करियर में पहली बार गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिखाया. दरअसल मेहश ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास दोहरा दिया. वो वनडे क्रिकेट में करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 29वें गेंदबाज बन गए. वहीं, वनडे में ऐसा कमाल करने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन गए. दीक्षाना से पहले श्रीलंका के लिए ऐसा कारनामा चरिता बुद्धिका, कौशल लोकुआराची और थिलन तुषारा ने किया था. चरिता ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तो वहीं कौशल ने 2003 में केन्या के खिलाफ इस कमाल का कारनामें को करने में सफलता पाई थी. इसके अलावा थइलन ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.More Related News