Sl vs Ind ODI: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए निकाला यह रचनात्मक रास्ता
NDTV India
Sl vs Ind ODI: रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई टीम के डॉक्टर चिंतित हैं क्योंकि ये दोनों सहयोगी स्टाफ डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं जो खतरनाक होने के साथ काफी तेजी से फैलता भी है. पृथकवास में रह रहे सभी खिलाड़ियों का भी परीक्षण कराया गया है
कोविड-19 महामारी के खतरे से सतर्कता बरतते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखला से पहले आकस्मिक योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को ‘बायो-बबल' में दो समूह में रखा है जिसमें से एक कोलंबो और एक दाम्बुला में है. रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों समूहों में से खिलाड़ी सीमित ओवर की श्रृंखला में भारतीय टीम के खिलाफ उतर सकते हैं जिसका वनडे चरण 18 जुलाई से शुरू होगा. श्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं जिसकी जानकारी क्रिकेट बोर्ड ने दी जबकि बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर एक दिन पहले ही वायरस के लिये पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, इस मामले की चर्चा खत्म भी नहीं हुयी थी कि उसका एक और बल्लेबाज कोविड-19 पॉजिटिव हो गया है.More Related News