
Sl vs Ind ODI: भारत की यह फाइनल XI श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी पहले वनडे में मैदान पर, नजर दौड़ा लें
NDTV India
Sri Lanka vs India ODI: अब यह भी आप जानते ही हैं कि पिछले दो इंट्रा-प्रैक्टिस मैचों में कई खिलाड़ियों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है. जहां बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने अपने हाथ खोले, तो बॉलिंग में कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने दिखाया कि वह इलेवन में शामिल होने के लिए वह जरूरी फॉर्म उनके पास है
कुछ ही दिन बाद टीम धवन (Shikhar Dhawan) और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी. फिर से याद दिला दें कि कि अब पहला वनडे मुकाबला जुलाई 18 को खेला जाएगा. और समीक्षक और फैंस का जोर और ध्यान इस पर लगा है कि पहले मुकाबले के लिए भारत की फाइनल इलेवन क्या होगी. हर कोई अपना अंदाजा लगा है और अपने हिसाब से टीम का आंकलन कर रहे हैं. फिलहाल क्रिकेट श्रीलंका ने अपने खिलाड़ियों को दो बायो-बबल में रखा हुआ है. मतलब यह है कि एक अलग से और रिजर्व टीम भी श्रीलंका ने सीरीज के लिए तैयार रखी है. जयादातर खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है और अब ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता, जिससे यह कहा जाए कि पहला मुकाबला तय कार्यक्रम के हिसाब से 18 जुलाई को नहीं होगा.More Related News