![Sl vs Ind ODI: अब अरविंद-डि-सिल्वा ने टीम धवन को लेकर अपने पूर्व कप्तान के बयान को किया सिरे से खारिज](https://c.ndtvimg.com/2020-07/7idgfi58_aravinda-de-silva-afp_625x300_01_July_20.jpg)
Sl vs Ind ODI: अब अरविंद-डि-सिल्वा ने टीम धवन को लेकर अपने पूर्व कप्तान के बयान को किया सिरे से खारिज
NDTV India
Sl vs Ind: विराट कोहली की कप्तानी में सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे. विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की भारतीय टीम की मेजबानी के लिये श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लताड़ते हुए कहा था कि यह किसी अपमान से कम नहीं है.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कुछ दिन पहले ही श्रीलंका का दौरा कर रही टीम धवन (Shikhar Dhawan) के बारे में विवादित टिप्पणी की थी, जिसका जवाब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ठीक उसी दिन दे दिया था. और अब लंका के ही महान दिग्गज अरविंद डि सिल्वा ने अपने पूर्व कप्तान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. डिसिल्वा ने रणतुंगा के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि श्रीलंका दौरे पर आई भारतीय टीम को दूसरे दर्जे की नहीं कहा जा सकता. शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम श्रीलंका (Sl vs Ind) दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये आई है. तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 13 जुलाई से शुरू होगी.More Related News