Sl vs Ind 1st ODI: इस वजह से संजू सैमसन को आखिरी पलों में किया गया फाइनल XI से बाहर
NDTV India
Sl vs Ind 1st ODI: संजू ने एक दिन पहले ही इंट्रा मैच में भारत के मुख्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, लेकिन जब टॉस होने के बाद जब टीम धवन (Shikhar Dhawan) की फाइनल इलेवन सामने आयी, तो फैंस एक बार को बहुत ही ज्यादा हैरान रह गए.
पिछले कुछ दिनों से केरल के आतिशी बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन (Samju Samson) को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे (मैच रिपोर्ट) में खिलाने की बहुत ही ज्यादा संभावना थी. संजू ने एक दिन पहले ही इंट्रा मैच में भारत के मुख्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, लेकिन जब टॉस होने के बाद जब टीम धवन (Shikhar Dhawan) की फाइनल इलेवन सामने आयी, तो फैंस एक बार को बहुत ही ज्यादा हैरान रह गए. चर्चा होने लगी कि आखिर संजू सैमसन को इलेवन में क्यों जगह नहीं दी गयी. क्या डॉज देना मैनेजमेंट की नीति हो चला है. बहरहाल, ऐसा कारण नहीं है. वजह कुछ और ही रही.More Related News