
SL VS IND: क्रुणाल पंड्या के सपर्क में आए भारतीय खिलाड़ी आखिरी दोनों टी-20 से होंगे बाहर
NDTV India
SL vs IND: भारत के ऑलरउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं जिसके कारण दूसरे टी-20 को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा और साथ ही तीसरा टी-20 मैच 29 जुलाई को ही खेले जाने की उम्मीद है
SL vs IND: भारत के ऑलरउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं जिसके कारण दूसरे टी-20 को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा और साथ ही तीसरा टी-20 मैच 29 जुलाई को ही खेले जाएंगे. बता दें कि क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी खिलाड़िया का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जो यकीनन एक राहत की बात है. वहीं. क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है लेकिन क्रुणाल के साथ संपर्क में रहने के कारण ये सभी 8 खिलाड़ियों को अब क्वारंटीन में रहना होगा, इसका सीधा सा मतलब हुआ कि ये सभी खिलाड़ी दूसरा और तीसरा टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.More Related News