![SL vs IND: इशान किशन ने डेब्यू वनडे मैच में बल्लेबाजी करने से पहले ही ड्रेसिंग रूप में कर दी थी यह भविष्यवाणी- Video](https://c.ndtvimg.com/2021-07/4v28k468_ishan-kishan_625x300_19_July_21.jpg)
SL vs IND: इशान किशन ने डेब्यू वनडे मैच में बल्लेबाजी करने से पहले ही ड्रेसिंग रूप में कर दी थी यह भविष्यवाणी- Video
NDTV India
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इशान किशन (Ishan Kishan) ने धमाकेदार पारी खेली और 42 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इशान किशन (Ishan Kishan) ने धमाकेदार पारी खेली और 42 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए. किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया और अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. भारतीय विकेटकीपर ने अपने डेब्यू वनडे मैच में अपने करियर की पहली गेंद पर ही छक्का जमाकर धमाल मचा दिया. इशान ने जब टी-20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया था तो उन्होंने चौका जमाकर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. मैच के बाद इशान ने चहल टीवी पर अपने परफॉर्मेंस को लेकर बात की. इशान ने खुलासा किया कि डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ने की बात उन्होंने ड्रेसिंग रूप में पहले ही कह दी थी. इशान ने कहा कि उन्हें पता था कि पिच से स्पिनरों को मदद नहीं है. ऐसे में मैं इस मौके का फायदा उठाना चाहता था. मैंने छक्का जमाने की बात ड्रेसिंग में पहले ही कही थी.More Related News