
Sl vs Ind: आकाश चोपड़ा बोले कि धवन विश्व कप के लिए मैनेजमेंट की पहली पसंद ओपनर नहीं होंगे, Video
NDTV India
Sl vs Ind: बता दें कि धवन सहित ये तमाम और 6 नए सहित तमाम खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कोच राहुल द्रविड़ और मैनेजमेंट कैसे इन सभी खिलाड़ियों को मौका देने का रास्ता निकालता है. यह एक चैलेंज है क्योंकि अगर इन्हें मौका नहीं मिलता है, तो सवाल यह भी उठेगा कि इन्हें टूर पर क्यों लेकर जाया गया.
कुछ ही दिन बाद श्रीलंका में शुरू होने जा रही वनडे और टी-20 सीरीज में ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. इस वनडे सीरीज और अगले तीन टी20 मैचों में सेलेक्टर यह देखेंगे कि साल के आखिरी में यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में कौन से युवा उन्हें प्रभावित करते हैं. नजर ओपनरों पर भी रहेगी, लेकिन अब पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चौंकाते हुए कहा है कि विश्व कप के लिए शिखर धवन सेलेक्टरों की बतौर ओपनर पहली पसंद नहीं है.More Related News