SL Vs BAN: मैच से ठीक पहले श्रीलंका के कोच और दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सीरीज पर लटकी तलवार
ABP News
SL Vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ढाका में खेला जाना था. लेकिन मैच से पहले श्रीलंका के गेंदबाजी कोच और दो खिलाड़ियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से सीरीज का रद्द होना तय माना जा रहा है.
SL Vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रविवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कोरोना वायरस की मार पड़ती हुई दिख रही है. मैच से ठीक पहले श्रीलंका के कोच और दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है. मैच रद्द होने करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के गेंदबाजी कोच चमिंडा वास, इसुरू उडाना और शिरन फर्नांडो की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वास, उडाना और फर्नांडो का सैंपल 21 मई को लिया गया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शनिवार को लिए गए सैंपल के रिजल्ट आने का इंतजार कर रही हैं.More Related News