Skoda Slavia sedan launching: स्कोडा स्लाविया इस महीने आएगी बाजार में, जानें किस दिन होगी लॉन्च
ABP News
स्लाविया (Slavia) तीन ट्रिम स्तरों- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ आएगी. स्लाविया की प्रतिस्पर्धा होंडा सिटी (Honda City), हुंडई वेरना (Hyundai Verna) और अन्य के साथ होगी.
Skoda Slavia Sedan launching: स्कोडा (Skoda) इस महीने की 28 तारीख को अपनी स्लाविया सेडान (Slavia sedan) लॉन्च करेगी, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है क्योंकि पहले 1.0l टर्बो पेट्रोल के साथ स्लाविया का लॉन्च होगा, फिर 1.5 लीटर टीएसआई, 3 मार्च को लॉन्च होगा. इसलिए, पहले हम 1.0l स्लाविया की कीमत के बारे में जानेंगे और 1.5l TSI स्लाविया की कीमत का खुलासा कुछ दिनों बाद होगा.
1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला स्लाविया 115PS और 175 Nm डेवलप करता है जबकि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों उस इंजन के साथ आएंगे. 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वाली स्लाविया 7-स्पीड डीएसजी और 6-स्पीड मैनुअल के साथ आएगी.