![Skoda Kushaq Launching Date: इस दिन भारत में एंट्री करेगी स्कोडा की नई एसयूवी, दमदार इंजन से इनको देगी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/18/f61556d35a3195aa1ca892494ab1196e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Skoda Kushaq Launching Date: इस दिन भारत में एंट्री करेगी स्कोडा की नई एसयूवी, दमदार इंजन से इनको देगी टक्कर
ABP News
Skoda Kushaq 1.0L डिस्प्ले व्हीकल, मैनुअल और ऑटोमैटिक के लिए टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी 12 जुलाई से शुरू की जाएगी. स्कोडा कुशाक की बुकिंग कस्टमर्स 28 जून से कर सकेंगे.
ऑटो कंपनी Skoda की मोस्ट अवेटेड SUV Kushaq के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी गई है. ये एसयूवी भारत में 28 जून को दस्तक देगी. हालांकि इस तारीख को कार का 1.0L TSI का पेट्रोल वेरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा. स्कोडा इंडिया के चीफ Zac Hollis के मुताबिक इसके 1.5 0L TSI पेट्रोल इंजन मॉडल अगस्त तक आ सकता है. लेकिन कस्टमर्स इसकी बुकिंग 28 जून से ही कर सकेंगे. ये हो सकते हैं फीचर्ससेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलीजन ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन पॉकेट, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.More Related News