
Skoda Kushaq Booking: कंपनी ने शुरू की कुशाक की बुकिंग, सिर्फ इतने रुपये देकर कर सकते हैं प्री- बुक
ABP News
Kushaq के तीन ट्रिम अवेलेबल हैं, जिनमें Ambition, Active और Style शामिल हैं. अभी इसके 1.0 लीटर वर्जन की ही डिलीवरी शुरू की गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
ऑटो कंपनी Skoda ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी Kushaq की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू कर दी है. हालांकि फिलहाल इसके 1.0 लीटर वर्जन की ही डिलीवरी शुरू की गई है. वहीं इसके 1.5 लीटर टर्बो वर्जन को इस साल अगस्त में खरीद सकेंगे. अगर आप Skoda Kushaq को घर लाना चाहते हैं तो 25 हजार रुपये की टोकन मनी देकर प्री-बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कार में क्या कुछ है खा. क्रेटा से छोटी है कुशाकKushaq एक सबकॉम्पैक्ट SUV नहीं है बल्कि यह Creta जैसी अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से थोड़ी छोटी भी है. इसकी लंबाई 4225mm है. इसके टॉप-एंड एडिशन में 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. कुशाक का फ्रंट बड़े ग्रिल के साथ है जबकि रियर क्रॉसओवर जैसा है. कुशाक के अंदर एक स्पेसिफिक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, लेकिन एनालॉग डायल दूसरों की तरह डिजिटल नहीं हैं. इसमें 10 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. फीचर्स और इंजनकुशाक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ सनरूफ और हवादार सीटों के साथ और भी बहुत कुछ है. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक वैलेट मोड, एंबियंट लाइट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएससी और बहुत कुछ शामिल हैं. Kushaq में दो पेट्रोल इंजन हैं, जिनमें 1.0 TSI 115bhp पर शुरुआती इंजन है. इसमें मानक के रूप में या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है. Kushaq में 150bhp के साथ ज्यादा पावरफुल 1.5 TSI भी है और यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध होगा.More Related News