Skoda की सेल अगस्त में 282% बढ़ी, Maruti,Tata, Mahindra, Hyundai की भी छलांग
AajTak
ऑटो कंपनियों के लिए अगस्त का महीना खुशखबरी लेकर आया है. Maruti, Tata Motors, Mahindra & Mahindra और Hyundai Motors जैसी सभी बड़ी कंपनियों की सेल्स इस महीने बढ़ी है. जबकि Skoda Auto ने 282% की छलांग लगाई है.
ऑटो कंपनियों के लिए अगस्त का महीना खुशखबरी लेकर आया है. Maruti Suzuki India, Tata Motors, Mahindra & Mahindra और Hyundai Motors जैसी सभी बड़ी कंपनियों की सेल्स इस महीने बढ़ी है. जबकि Skoda Auto ने तो 282% की छलांग लगाई है. जानें किस कंपनी ने अगस्त में कितनी कारें बेची. (Photo : Getty) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India की कुल बिक्री अगस्त में 4.87% बढ़ी है. हालांकि कंपनी की डोमेस्टिक सेल इसी महीने में 5.68% गिरी है. कंपनी का कहना है कि उसकी बिक्री में कमी की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया चिप का संकट है जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ है. अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 1,30,699 वाहन रही है. जो अगस्त 2020 में 1,24,624 गाड़ियां थीं. मारुति के बाद देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी Hyundai Motors की सेल भी अगस्त में 12.3% बढ़ी है. कंपनी ने अगस्त में कुल 59,068 गाड़ियों की सेल की, पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 52,609 गाड़ियां ही बेची थीं. इसमें कंपनी की घरेलू बिक्री 46,866 इकाई की रही है.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.