
Skin damaging habits: ये हैं वो 6 गलत आदतें जो आपकी खूबसूरती को छीन लेती हैं, चला जाता है चेहरे का निखार!
Zee News
इस खबर में हम आपके लिए उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती को खराब करती हैं और आपके चेहरे का ग्लो कम करती हैं...
Skin damaging habits: जब भी खूबसूरती की बात होती है तो लोग चेहरे को संवारने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products) का सहारा लेते हैं, कुछ लोग घरेलू उपायों की बात करते हैं. इन चीजों के साथ आप सिर्फ अपनी बाहरी स्किन को संवार सकती हैं, लेकिन अगर आप वाकई खुद को नेचुरल तरीके से खूबसूरत (naturally beautiful) दिखाना चाहती हैं तो आपको अपनी कुछ आदतों में सुधार करना होगा. स्किन और हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो आपकी खूबसूरती (beauty) को बिगाड़ने के लिए कई बार आपकी खराब आदतें भी जिम्मेदार होती हैं. इसलिए इस खबर में हम आपके लिए उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती को खराब करती हैं और आपके चेहरे का ग्लो कम करती हैं.More Related News