![Skin Care Tips At Home : पहले जान लें कैसी है आपकी त्वचा, फिर ऐसा होना चाहिए आपका स्किन केयर रूटीन](https://c.ndtvimg.com/2021-08/0grrko8g_skin-care_625x300_27_August_21.jpg)
Skin Care Tips At Home : पहले जान लें कैसी है आपकी त्वचा, फिर ऐसा होना चाहिए आपका स्किन केयर रूटीन
NDTV India
Skin Care Tips : अगर हम अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्किन केयर नहीं करते तो इससे त्वचा संबंधित परेशानियां हो सकती हैं, जैसे एक्ने या किसी तरह की एलर्जी.
Skin Care Tips : हम सब की स्किन टाइप अलग-अलग होती है लिहाजा इसकी देखभाल के लिए भी अलग-अलग तरीके होते हैं. अगर हम अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्किन केयर नहीं करते तो इससे त्वचा संबंधित परेशानियां हो सकती हैं, जैसे एक्ने या किसी तरह की एलर्जी. तो पहले आप अपना स्किन टाइप जानिए फिर इसकी देखभाल का सही तरीका, आज हम आपको यहां यही बताने जा रहे हैं. तो पहले जानिए कि स्किन टाइप का पता कैसे लगाना है. आप अपने फेस पर एक साफ ब्लॉटिंग पेपर रखकर इसे थोड़ा दबाएं. कागज यदि चिपचिपा सा लगता है यानी उस पर तेल नजर आता है तो आपकी त्वचा ऑयली है. अगर तेल बहुत कम दिख रहा है को आपकी त्वचा ड्राई है और यदि नाक और माथे पर तेल है तो समझ जाएं कि आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है. अब जानिए देखभाल का तरीका..More Related News