![Skin Care Tips: स्किन को Glowing बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/ab68099ae9d03d198e97b7d813e7bb42_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Skin Care Tips: स्किन को Glowing बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
ABP News
Health Care Tips: अगर आपके चेहरे पर भी रौनक नहीं दिखती है और आपका चेहरा बुझा-बुझा रहता है तो ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि इन सभी समस्याओं से आप छुटकारा कैसे पा सकते हैं.
How to Get Glowing Skin: आजकल ज्यादातर लोगों में ऐसी समस्या देखने को मिलती है कि शरीर से तो बहुत जवां लगते हैं लेकिन आपके चेहरे पर रौनक नहीं होती है. वहीं कभी-कभी कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां भी आने लगती है और चेहरे पर हमेशा रूखापान रहता है तो ऐसे में आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके या अपने चेहरे पर लगाकर इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
दही (Curd) का करें इस्तेमाल- दही से बना रायता या लस्सी आपके हाजमे को ठीक रखता है. वहीं अगर आप अपने चेहरे पर ग्लो पाना चाहते हैं तो आप दही को चावल के आटे में या बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो आयेगा और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.