Skin Care Tips: सोने से पहले रात में चेहरे पर जरूर लगाएं नाइट क्रीम, मिलेंगे कई फायदे
ABP News
Skin Care Tips: नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. गंदे चेहरे पर यह लगाने से चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है.
Skin Care Tips Night Cream Benefits: आजकल के समय में हम सभी की लाइफ बहुत ज्यादा तनाव भरी हो गई है. इस तनाव का असर स्किन पर दिखने लगता है. काम के कारण कई बार रात को नींद पूरी नहीं (Insomnia Effect on Skin) हो पाती है. इस कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स (Dark Circle Problem), चेहरे पर दाग-धब्बे (Acne Problem) आदि परेशानी होने लगती है. ऐसे में रात को सोने से पहले स्किन को रिलैक्स करने और बेदाग निखरा बनाने के लिए कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स द्वारा नाइट क्रीम (Night Cream Benefits) लगाने की सलाह दी जाती है. तो चलिए जानते हैं नाइट क्रीम लगाने के फायदे और इसे खरीदने के लिए किन चीजों का ख्याल रखने की जरूरत होती है-
स्किन को करता है रिपेयर (Skin Care Tips) कहते हैं कि रात में सोते वक्त स्किन रिपेयरिंग मोड (Skin Repairing) में रहती है. अगर इस समय त्वचा को ज्यादा पोषण मिल जाए (Nutrients for Skin Repair) तो चेहरे पर होने वाली स्किन डैमेज (Damaged Skin) का असर कम होता है. इसके साथ ही यह त्वचा को अंदर तक डाईड्रेट (Skin Hydrate) रखने में मदद करता है. इसके साथ ही चेहरे की डैमेज सेल्स (Damaged Cell) की जगह नई कोशिकाओं को जन्म देने में मदद करता है. यह स्किन को लचीला बनाने वाले कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देने में मदद करता है.