
Skin Care Tips: सेंसिटिव स्किन है तो इन 5 तरह के फेसपैक लगाने से बचें, खराब हो सकती है आपकी स्किन
NDTV India
Tips For Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन के लिए फेसपैक का चयन करना आसान नहीं होता इसलिए जरूरी है कि फेसपैक लगाने से पहले ये जान लें कि वो पैक किस तरह का होना चाहिए और उसे किस तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए
Skin Care Tips: सेंसिटिव स्किन है तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सेंसिटिव स्किन वालों की मुश्किल ये होती है कि कोई भी चीज ज्यादा हुई और स्किन पर उसका गलत असर दिखने लगता है. मसलन स्क्रबिंग ज्यादा हो गई तो स्किन पर रेशेज दिखने लगते हैं. मॉश्चराइजिंग ज्यादा हुई तो दाने उठ आते हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि सेंसिटिव स्किन को हैल्दी रखने के लिए जो भी प्रोडक्ट्स और फेसपैक इस्तेमाल किए जाएं वो चेहरे की खूबसूरती ही बढ़ाएं न कि चेहरे की मुश्किलों में इजाफा करें. तो अगर आप फेसपैक लगाने जा रही हैं तो पहले जान लें कि सेंसिटिव स्किन पर कौन सा फेसपैक यूज करना है और कौन सा नहीं. ताकि बाद में पछताना न पड़े.More Related News