![skin care tips: यह 4 स्किन Toner चेहरे का ग्लो लाएंगे वापस, चमक उठेगी आपकी स्किन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/22/904544-untitled-2021-08-20t231052.301-2.jpg)
skin care tips: यह 4 स्किन Toner चेहरे का ग्लो लाएंगे वापस, चमक उठेगी आपकी स्किन
Zee News
skin care tips: अगर टोनर का रेग्युलर प्रयोग किया जाए तो स्किन प्रॉब्लम फ्री और ग्लो (Glow) करते नजर आते हैं...
skin care tips: बारिश के मौसम में अगर आप अपने चेहरे को खास ख्याल रखना चाहती हैं तो कुछ होममेड टोनर आपकी मदद कर सकते हैं. स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो स्किन केयर रुटीन में टोनर (Toner) का इस्तेमाल जरूरी माना जाता है. अगर आपके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र दिख रहे हों तो यह और भी जरूरी हो जाता है. बाजार में मिलने वाले अधिकतर टोनर में अल्कोहल का प्रयोग किया जाता है, जो कई स्किन टाइप के लिए नुकसानदेह साबित होते हैं. ऐसे में बेहतर होता है कि हम घर पर ही नेचुरल (Natural) टोनर बनाएं और इसका इस्तेमाल करें.More Related News