![Skin Care Tips: मानसून सीजन में चेहरे पर पिंपल कर रहे हैं परेशान, तो इन 5 फलों के सेवन मिलेगा एक्ने से छुटकारा](https://c.ndtvimg.com/2020-10/34bhuevg_apple-face-pack_625x300_10_October_20.jpg)
Skin Care Tips: मानसून सीजन में चेहरे पर पिंपल कर रहे हैं परेशान, तो इन 5 फलों के सेवन मिलेगा एक्ने से छुटकारा
NDTV India
Fruits For Acne Free Skin: मुंहासे तब होते हैं जब स्किन में छिद्र डेड स्किन सेल्स, बैक्टीरिया या दोनों से भर जाते हैं. यह ब्लोकेज तब भी होता है जब शरीर बहुत अधिक सेबम पैदा करता है, एक तेल जो त्वचा को सूखने से रोकता है.
Acne Free Diet: मुंहासे ऑयली स्किन और पिंपल्स सहित कई प्रकार के घावों का कारण बन सकते हैं. मुंहासे यानि बड़ी मुसीबत. ये ऐसी बला है जो अक्सर इलाज कराने से भी ठीक नहीं होती. टीनएजर्स की स्टाइल के तो बड़े दुश्मन होते हैं ये पिंपल्स. जो अक्सर उनका लुक खराब कर देते हैं. इस पर मुश्किल ये कि कौन सी क्रीम लगाएं, कौन सी न लगाएं? मुंहासे तब होते हैं जब स्किन में छिद्र डेड स्किन सेल्स, बैक्टीरिया या दोनों से भर जाते हैं. यह ब्लोकेज तब भी होता है जब शरीर बहुत अधिक सेबम पैदा करता है, एक तेल जो त्वचा को सूखने से रोकता है. पिंपल्स के खिलाफ जब आपकी सारी तरकीबें फेल हो जाएं तो घबराएं नहीं अपनी डाइट में सिर्फ कुछ फल शामिल करें. और देखें कि कैसे पिंपल्स की समस्या दूर हो सकती है.More Related News