
Skin Care Tips: देर रात तक जागने के कारण आपको भी हो गए हैं डार्क सर्कल्स? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
ABP News
Dark Circle: कच्चा आलू का रस डार्क सर्कल्स (Potato Juice for Dark Circles) को दूर करने में बहुत कारगर होता है. इसका रस निकालने के लिए आप आलू को सबसे पहले कद्दूकस करें.
Dark Circle Home Remedies: आकर्षक आंखें हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. लेकिन, अगर उन्हें आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (Dark Circles) हो जाए तो यह खूबसूरती को खराब भी कर सकती है. आजकल के समय में हर कोई लेट नाइट (Late night Work) तक जागता है. लंबे वक्त तक लैपटॉप, कंप्यूटर, फोन, टीवी आदि चीजों का प्रयोग करता है. यह डार्क सर्कल्स की समस्या (Dark Circle Problem) को और बढ़ा देता है. इसके साथ ही पौष्टिक आहार और नींद की कमी (Insomnia) इस समस्या को और बढ़ा देती है. ऐसे में यह थकान आंखों के नीचे काले घेरे के रूप में नजर आने लगती है. अगर भी आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स (Under Eye Dark Circles) से परेशान हैं तो इस टिप्स को अपनाकर उनसे छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
कच्चे आलू का करें इस्तेमालकच्चा आलू का रस डार्क सर्कल्स (Potato Juice for Dark Circles) को दूर करने में बहुत कारगर होता है. इसका रस निकालने के लिए आप आलू को सबसे पहले कद्दूकस करें. इसके बाद इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें. इस रस को कॉटन की मदद से आंखों पर लगाएं. इसे कम से कम 10 मिनट रहने दें. बाद में नार्मल पानी से आंखों को धो लें. कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद आपको फर्क दिखने लगेगा.