![Skin Care tips : त्वचा को बेदाग बना देगा बस एक लहसुन, चेहरा दिखने लगेगा खूबसूरत, जानें उपयोग का तरीका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879766-untitled-2021-07-23t155301.354.jpg)
Skin Care tips : त्वचा को बेदाग बना देगा बस एक लहसुन, चेहरा दिखने लगेगा खूबसूरत, जानें उपयोग का तरीका
Zee News
Skin Care tips: लहसुन (Garlic) आपकी स्किन प्रॉब्लम्स (skin problems) को दूर करने में मदद करता है. नीचे जानिए इसके उपयोग का तरीका
Skin Care tips: हम सभी लहसुन (Garlic) का उपयोग स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके उपयोग से आप एक खूबसूरत चेहरा (Beautiful Face) पा सकते हैं. जी हां लहसुन चेहरे के दाग-धब्बे (facial blemishes) हटाने में मदद करता है. लहसुन में एंटी ऑक्सीडेंट समेत कई पोषक तत्व मौजूद है. चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए आपको एफेक्टेड एरिया में लहसुन का पेस्ट लगाना है. इस पेस्ट को लगाने से कील मुंहासे की समस्या (nail acne problem) से छुटकारा मिल सकता है. स्किन प्रॉब्लम्स (skin problems) को दूर करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.More Related News