![Skin Care Tips: चेहरे पर लगाए तीन हेल्दी फलों के छिलके, स्किन प्रॉब्लम्स रहेंगी दूर मिलेगी चमकदार त्वचा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/pkc25ld8_orange-peels_625x300_25_March_21.jpg)
Skin Care Tips: चेहरे पर लगाए तीन हेल्दी फलों के छिलके, स्किन प्रॉब्लम्स रहेंगी दूर मिलेगी चमकदार त्वचा
NDTV India
Fruit Peel For Glowing Skin: फलों को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. फलों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई स्वास्थ समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि फलों की तरह ही फलों के छिलके भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
Fruit Peel For Glowing Skin: फलों के सेवन से सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि चेहरे को भी चमकदार बनाया जा सकता है, और ये बात हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको ये पता है कि फलों की तरह ही फलों के छिलके भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनके इस्तेमाल से आप चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. असल में गर्मियों के मौसम में बहुत से लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ता है गर्मियों में धूल पसीना, धूप के कारण स्किन का काला पड़ जाना, दाने निकला और मुंहासे निकलने की शिकायत होना आम बात है. लेकिन इन सब समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के इस्तेमाल के, हां आपने बिल्कुल ठीक सुना. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं जिनके छिलकों के इस्तेमाल से आप आप अपने चेहरे को चमकदार, मुंहासे रहित बना सकते हैं.