
Skin Care Tips: आपकी भी स्किन हैं Sensitive? इन इंग्रेडिएंट्स से बनाएं दूरी तो नहीं तो होगी कोई परेशानी
ABP News
Skin Care Tips: सूर्य की खतरनाक किरणों से हमारी स्किन के बचाव के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन, सनस्क्रीन (Sunscreen) में कई ऐसी सामग्री पाई जाती है जो सेंसिटिव स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
Skin Care Tips for Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन की केयर (Sensitive Skin Care) करना बहुत मुश्किल काम होता है. ऐसी स्किन के साथ थोड़ी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. दरअसल, ऐसी स्किन बहुत से प्रोडक्ट (Skin Product) बहुत जल्दी रिएक्ट करते हैं. इस कारण त्वचा पर रैशेज (Skin Rashes), रेडनेस (Redness), खुजली (Itching) आदि जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आप कोई भी स्किन प्रोडक्ट खरीदे तो उसके इंग्रीडिएंट को दो बार जरूर चेक करें. इस बात को पक्का करें कि उन स्किन प्रोडक्ट्स में कोई ऐसी चीज तो नहीं है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि सेंसिटिव के लोगों को किन इंग्रीडिएंट से दूरा बना लेनी चाहिए-
सनस्क्रीन इंग्रीडिएंट का रखें ध्यान-सूर्य की खतरनाक किरणों से हमारी स्किन के बचाव के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन, सनस्क्रीन (Sunscreen) में कई ऐसी सामग्री पाई जाती है जो सेंसिटिव स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. यह सामग्री है एवोबेंजोन, ऑक्टोक्रिलीन और ऑक्सीबेनज़ोन आदि. यह नार्मल स्किन वाले लोगों के लिए बिलकुल सही है. लेकिन, यह सेंसिटिव स्किन के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. ऐसे में अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो आप केमिकल बेस्ड सनस्क्रीन (Chemical Based Sunscreen) की जगह मिनरल बेस्ड सनस्क्रीन (Mineral Based Sunscreen) का इस्तेमाल करें.