![Skin Care Routine: 10 स्किन केयर रुटीन जो मानसून में भी स्किन को बनाएंगे ग्लोइंग और हेल्दी](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/night-time-skin-care-routine_650x400_61507034557.jpg)
Skin Care Routine: 10 स्किन केयर रुटीन जो मानसून में भी स्किन को बनाएंगे ग्लोइंग और हेल्दी
NDTV India
Monsoon Skin Care Routine: आपको अपनी त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाए रखने के लिए केवल अपनी ओर से थोड़े से प्रयास की आवश्यकता है. यहां इनमें से कुछ हैं.
Glowing And Healthy Skin Tips: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. बारिश के मौसम में कुछ लोगों के लिए स्किन से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं. बारिश में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है जिससे आपकी स्किन में एलर्जी, फंगस, और स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं. इससे बचने के लिए आपको रखना होगा अपनी स्किन का खास ख्याल. मानसून एक ऐसा मौसम है जो प्रचंड गर्मी से राहत देता है और खुशियों का संचार करता है, लेकिन साथ ही मौसम बीमारियों और त्वचा और बालों के लिए खतरा भी लेकर आता है. हालांकि, आपको अपनी त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाए रखने के लिए केवल अपनी ओर से थोड़े से प्रयास की आवश्यकता है. यहां इनमें से कुछ हैं.More Related News