
Skin Care: चेहरे पर ऐसे लगाएं हरा धनिया, पिंपल्स होंगे दूर और मिलेगी निखरी त्वचा
Zee News
Green Coriander Leaves Beauty Benefits: चेहरे पर हरा धनिया लगाने से चेहरा दमकता जाता है और पिंपल्स बिल्कुल दूर हो जाते हैं. जान लें इस्तेमाल का तरीका...
घर में मौजूद हरा धनिया आपके चेहरे को खूबसूरत बना सकता है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे को पोषण मिलता है और चेहरे को खराब करने वाले पिंपल्स और झुर्रियां दूर होती हैं. हरा धनिया चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करता है. इसके लिए बस आपको हरा धनिया से तैयार फेस पैक (Face Pack for Glowing Skin) का इस्तेमाल करना होगा. आइए, हरा धनिया से बने तीन फेस पैक (Green Coriander Face Pack) को बनाने की विधि जानते हैं. हरा धनिया के पत्ते और एलोवेरा फेस पैक (Coriander and Aloe vera) क्या-क्या चाहिएMore Related News