Siwan News: 10 लाख खर्च करने के बाद भी शुरू नहीं हो सका ऑक्सीजन प्लांट, दो महीना पहले PM मोदी ने किया था लोकार्पण
ABP News
सिवान के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को लगाया गया है. पटना से टीम आकर देख चुकी है, लेकिन फिर भी इसे ठीक नहीं किया जा सका है. 7 अक्टूबर को लोकार्पण किया गया था.
सिवानः कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री राहत फंड (PM Care Fund) से लाखों रुपये खर्च कर कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के गृह जिले सिवान के सदर अस्पताल में करीब दस लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया लेकिन उद्घाटन के बाद से आज तक इससे लोगों को फायदा नहीं मिल सका. दो माह बाद अब भी सदर अस्पताल में यह शोभा से बढ़कर और कुछ नहीं रह गया है.
एक तरफ स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) से लड़ने की तैयारी कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए. सदर अस्पताल के टेक्नीशियन मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट तो चालू है लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण यह लोड नहीं ले पा रहा है. पटना से टीम आकर देख चुकी है, लेकिन फिर भी इसे ठीक नहीं किया जा सका है. विशेषज्ञों की टीम आएगी तब ही इसका निदान निकाला जा सकता है.