Siwan News: सिवान में युवक की हत्या कर पानी में फेंका शव, चुनाव खत्म होने के बाद गया था ससुराल, सुबह मिली लाश
ABP News
घटना हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के कारमासी मध्य विद्यालय के पास की है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिवानः तीसरे चरण के दौरान सिवान में शुक्रवार को दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान कई हिंसा की घटनाएं सामने आईं तो वहीं शनिवार की सुबह युवक का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया. घटना हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के कारमासी मध्य विद्यालय के पास की है. स्थानीय लोगों ने यहां खाड़ी में शनिवार की अल सुबह एक युवक का शव देखा. शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लहेजी स्थित नरकुल भगत के टोला निवासी हरिशंकर यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में हुई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक के शव को खाड़ी से निकलवाया. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.