Siwan News: मुखिया प्रत्याशी की दबंगई, रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे को मारी गोली, पहले भी कर चुका ऐसा काम
ABP News
Bihar Crime: आरोपी अभिमन्यु सिंह वर्तमान में जीरादेई प्रखंड की भरौली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी है. गोली युवक के कमर में लगी है. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सिवानः केस नहीं उठाने पर सिवान में गुरुवार की शाम एक युवक को गोली मार दी गई. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के भरौली निवासी और रिटायर्ड होम गार्ड शंकर तिवारी के बेटे रितेश तिवारी के रूप में हुई है. गोलीबारी का आरोप मुखिया प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह और उसके साथी धीरेंद्र सिंह पर लगा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह दबंग प्रवृत्ति का है और पहले भी वह ऐसा काम कर चुका है. उसने रितेश तिवारी को 2019 में दुर्गा पूजा के दौरान भी गोली मार दी थी. उस समय गोली रितेश के हाथ में लगी थी. घटना के बाद पुलिस ने अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर लिया और वो छह महीने में ही बेल पर जेल से बाहर आ गया. उसी समय से वो लगातार रितेश को केस उठाने की बात कहता था और नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देता था.