![Siwan Gold Loot: स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए गहनों में 5 किलो सोना बरामद, तीन लुटेरे गिरफ्तार, 7 पिस्टल जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/c7a912a7e4fa775343f485dffe811993_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Siwan Gold Loot: स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए गहनों में 5 किलो सोना बरामद, तीन लुटेरे गिरफ्तार, 7 पिस्टल जब्त
ABP News
सोमवार की शाम चार बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने गहने लूटे थे. घटना के बाद एसपी ने टीम का गठन किया. अन्य अपराधियों की गिफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
सिवानः स्वर्ण व्यवसायी से सिवान में बीते सोमवार की शाम लूटे गए गहनों में से पांच किलो सोना को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर ना सिर्फ पांच कोलो सोना बरामद किया है बल्कि तीन लुटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से सात पिस्टल भी बरामद किया है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.
इस घटना के बाद सिवान के एसपी अभिनव कुमार ने एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, सराय ओपी थाना प्रभारी तनवीर आलम और जीरादेई थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज के नेतृव में टीम बनाई थी. टीम के सदस्यों ने पूरी रात छापेमारी की जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली.