Siva Industries case: 4,863 करोड़ रुपये का लोन, 323 करोड़ रुपये में ही मान गए बैंक; ऐसा क्यों?
Zee News
शिवा इंडस्ट्रीज एंड होल्डिंग (Siva Industries and Holdings) पर बैंकों का 4,863 करोड़ रुपये का बकाया है. इस कंपनी के खिलाफ 2019 में दिवालिया कार्यवाही शुरू की गई थी.
नई दिल्ली: शिवा इंडस्ट्रीज एंड होल्डिंग लोन सेटलमेंट मामले (Siva Industries Loan Settlement Case) में गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इसकी वजह है, बैंकों ने इस ग्रुप होल्डिंग कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही (bankruptcy proceedings) वापस लेने पर सहमति जताई है. हैरानी की बात है जो बैंक पाई-पाई का हिसाब रखती हैं वे 4,863 करोड़ रुपये का लोन मात्र केवल 323 करोड़ रुपये यानी कि केवल 6.5% की वसूली के साथ ही अदालत के बाहर सुलझाने पर सहमति बन गई है. जनता के 4,700 करोड़ रुपये का नुकसानMore Related News