Sita Navami 2021: कब है सीता नवमी व्रत? जानें भगवान राम और माता सीता की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
ABP News
Sita Navami 2021: इस साल सीता नवमी का व्रत 21 मई 2021 को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.
Sita Navami 2021 Puja Vidhi Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का व्रत रखा जाता है. सुहागिनें यह व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को माता सीता प्रकट हुई थी. इसलिए इस दिन को सीता नवमी (Sita Navami) और जानकी नवमी के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार सीता नवमी 21 मई 2021 को मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा व्रत रखने से घर में सुख- शांति बनी रहती है. व्रत के दौरान दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा अर्चना की जाती है.More Related News