Single Use Plastic: सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्प पर स्टार्टअप शुरू करने वालों की दिल्ली सरकार करेगी मदद
ABP News
Single Use Plastic: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ़ विंटर एक्शन प्लान के तर्ज पर समर एक्शन प्लान को भी विभाग द्वारा शुरू किया गया है.
Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम के सहयोग से पर्यावरण विभाग द्वारा एकल उपयोग (सिंगल यूज़ ) प्लास्टिक और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ किया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यूएनईपी के सहयोग द्वारा आयोजित सिंगल उपयोग प्लास्टिक और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के ट्रेनिंग प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पर्यावरण मंत्रालय प्रदूषण के विरुद्ध हर उचित कदम उठा रही है.
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ़,विंटर एक्शन प्लान के तर्ज पर समर एक्शन प्लान को भी विभाग द्वारा शुरू किया गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान जरूरी है साथ ही साथ इसके उपयोग को रोकने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक अन्य विकल्पों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा तब तक इसका समाधान नहीं हो पाएगा.