Single Digital ID: सरकार की सिंगल डिजिटल आईडी बनाने की तैयारी, आधार-पैन जैसे डॉक्यूमेंट्स होंगे लिंक
ABP News
Digital ID: सिंगल डिजिटल आईडी से नागरिकों को अलग-अलग तरह के कई लाभ मिलेंगे. इसमें सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि लोगों को अब अलग-अलग की दस आईडी नहीं रखनी होगी. केवल एक प्लेटफार्म पर ही सभी आईडी रख सकते हैं.
Single Digital ID Benefits: देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), पासपोर्ट (Passport) आदि में से कोई डॉक्यूमेंट जरूर होता है. यह सभी डॉक्यूमेंट्स आईडी प्रूफ (ID Proof) की तरह यूज होते हैं. हर जगह अपनी जरूरत की अनुसार इन डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. आधार कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर आईडी प्रूफ के लिए होता है.
होटल बुकिंग, स्कूल में एडमिशन (School Admission) आदि के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा पैन कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल केवल लोग बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम के लिए ही करते हैं. पैन कार्ड इनकम टैक्स (Income Tax) के लेनदेन में भी बहुत काम आता है. लेकिन, इन डॉक्यूमेंट्स के गायब होने का खतरा बना रहता है.