Singhu Border Murder Case: सीएम खट्टर ने की हाई लेवल बैठक, सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई का दिया आदेश
ABP News
Singhu Border Murder Case: सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने इस मामले में सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया. हाई लेवल बैठक में कई आला अधिकारी शामिल हुए.
Singhu Border Murder Case: सिंघु बॉर्डर की घटना पर चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल बैठक बुलाई गई. बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में गृहमंत्री अनिल विज और पुलिस महानिदेशक सहित दूसरे आला अधिकारी शामिल हुए.
सूत्रों ने बताया कि बैठक में घटना की जानकारी के लेने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंघू बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या के मामले में अब तक दो नाम सामने आ रहे हैं. एक का नाम बाबा अमनदीप सिंह और दूसरे का बाबा नारायण सिंह बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, एक ने हाथ काटा एक ने पैर काटा.