Singhu Border Murder Case: राकेश टिकैत बोले- ‘हत्या सरकार की साजिश, प्रशासन को दिए करोड़ों रुपए’
ABP News
Singhu Border Murder Case: abp न्यूज से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा- ये हत्या किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है. किसान संगठनों का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है.
Singhu Border Murder Case: हरियाणा-दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कल लखबीर सिंह नाम के शख्स की एक निहंग सिख ने हत्या कर दी थी. इसके बाद से किसान आंदोलन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने इस हत्या को आंदोलन को बदनाम करने की साजिश बताया है. टिकैत ने यह भी कहा है कि केंद्र के लोगों ने उकसाकर ये हत्या कराई है.
किसान संगठनों का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं- टिकैत
More Related News