Singhu Border Murder Case: युवक की बेरहमी से हत्या के आरोपी निहंग सिख की कोर्ट में पेशी आज, कल किया था सरेंडर
ABP News
Singhu Border Murder Case: मृतक लखबीर पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव का रहने वाला था. वो निहंगों के घोड़ों की देखभाल और साफ सफाई करता था, लेकिन उन्होंने ही उसकी जान ले ली.
Singhu Border Murder Case: सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन (Farmers Protest) चल रहा है. शुक्रवार को आंदोलन वाली जगह पर लखबीर नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख (Nihang Sikh) ने सरेंडर कर दिया है, जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. हत्या के बाद निहंग सिख ने युवक के हाथ-पैर को काट कर बैरिकेड पर लटका दिया था. आरोप है कि रात में मृतक लखबीर निहंगों के कपड़े पहने हुए गुरुद्वारे में दाखिल हुआ था.
युवक पर गुरू ग्रंथ साहब के साथ बेअदबी का था आरोप
More Related News