Singhu Border Murder Case: आरोपी निहंग सरबजीत के बाद एक और शख्स गिरफ्तार, अमृतसर से पकड़ा गया
ABP News
Singhu Border Murder Case: दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में शनिवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
Singhu Border Murder Case: दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में शनिवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सिखों के निहंग से संबंधित नारायण सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के पास अमरकोट गांव राख देवीदास पुरा से गिरफ्तार किया.
अमृतसर ग्रामीण एसएसपी राकेश कौशल ने बताया, "घटना में दो लोग शामिल थे. एक को हरियाणा पुलिस ने वहीं गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपी वहां से भाग गया था. हमने इसको आज 4 बजे के करीब इसके (नारायण सिंह) गांव के बाहर से गिरफ्तार किया. हमने हरियाणा पुलिस को सूचना दी है. उनकी टीम सोनीपत से चल चुकी है. उनके आने के बाद हम नारायण सिंह को हरियाणा पुलिस को सौंप देंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे."