
Singhu Border Murder: सिंघू बॉर्डर पर युवक की बर्बर हत्या, शव की हुई पहचान, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ है
ABP News
Singhu Border Murder: सिंघू बॉर्डर पर सुबह एक कटे हुए हाथ वाले व्यक्ति का शव मिला. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि घटना का हमसे कोई संबंध नहीं है. जानिए इस मामले में अबतक क्या कुछ हुआ है.
Singhu Border Murder: हरियाणा-दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर पिछले करीब एक साल से किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर बैठे हैं. इस बीच आज सिंघू बॉर्डर पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां सुबह एक कटे हुए हाथ वाले व्यक्ति का शव मिला. ये अर्धनग्न शव बैरिकेड्स से लटका हुआ दिख रहा था. शव उसी स्थान पर मिला, जहां किसान पिछले एक साल से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कहा है कि किसानों के नाम पर इन विरोध प्रदर्शनों के पीछे जो अराजकतावादी हैं, उन्हें बेनकाब करने की जरूरत है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि घटना का हमसे कोई संबंध नहीं है. जानिए इस मामले में अबतक क्या कुछ हुआ है.
सिंघू बॉर्डर पर क्या हुआ था?