![Singapore Population: सिंगापुर की आबादी में 1970 के बाद सबसे तेज गिरावट, घटकर 50.45 लाख हुई जनसंख्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/38ac5fb8de8c2ab8af7f42e6d2c75e4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Singapore Population: सिंगापुर की आबादी में 1970 के बाद सबसे तेज गिरावट, घटकर 50.45 लाख हुई जनसंख्या
ABP News
Singapore Population: जहां एक ओर दुनिया के ज्यादातर देशों में जनसंख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं सिंगापुर में 1970 के बाद से आबादी में अभी तक की सबसे भारी गिरावट देखी गई है.
Singapore Population: सिंगापुर की कुल आबादी इस साल जून में 4.1 फीसदी घटकर 50.45 लाख रह गई, जिसका मुख्य कारण कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के बीच नॉन-रेजिडेंट की संख्या में गिरावट हो सकता है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार द्वारा 1970 में इस तरह के आंकड़े एकत्र करना शुरू करने के बाद से यह सबसे तेज गिरावट है.
नॉन-रेजिडेंट आबादी में गिरावट कोविड-19 और अनिश्चित आर्थिक माहौल के कारण यात्रा प्रतिबंधों के कारण और विदेशी रोजगार में कमी के कारण थी. संक्षिप्त रिपोर्ट में वार्षिक जनसंख्या के आंकड़े प्रकाशित करने वाले राष्ट्रीय आबादी और प्रतिभा विभाग ने कहा कि 1970 में सरकार द्वारा ऐसे आंकड़े एकत्र करना शुरू करने के बाद से दोनों नागरिक और स्थायी निवासी (पीआर) आबादी में साल दर साल गिरावट आती गई.