Singapore Air Show: सिंगापुर के आसमान में दुनिया देखेगी भारत का दम, धांसू लड़ाकू विमानों के बीच गरजेगा भारत का LCA Tejas
ABP News
Singapore Air Show: स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस 'सिंगापुर एयर शो' (15-18 फरवरी) में हिस्सा लेने के लिए चांगी एयरपोर्ट पहुंच गया है. एयर शो के दौरान एलसीए तेजस मार्क-वन सिंगापुर के आसमान में लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर दर्शकों को रोमांचित करने जा रहा है.
स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस (LCA Tejas) 'सिंगापुर एयर शो' (15-18 फरवरी) में हिस्सा लेने के लिए चांगी एयरपोर्ट पहुंच गया है. एयर शो के दौरान एलसीए तेजस मार्क-वन सिंगापुर के आसमान में लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर दर्शकों को रोमांचित करने जा रहा है.
भारतीय वायुसेना के मुताबिक, सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लेने के लिए भारत का 44 सदस्य दल चांगी एयरपोर्ट पहुंचा है. दल के साथ तीन (03) एलसीए तेजस लडा़कू विमान भी हैं. दो साल में एक बार होने वाले सिंगापुर एयर शो में दुनियाभर के फाइटर जेट्स हिस्सा लेते हैं और एविएशन इंडस्ट्री के लिए दुनिया को अपने प्रोडक्ट्स यानी एयरक्राफ्ट दिखाने का मौका होता है. यही वजह है कि भारत ने अपने स्वदेशी फाइटर जेट, लाइट कॉम्बैट एयर क्राफ्ट, एलसीए तेजस मार्क-वन को सिंगापुर भेजा है.