Sim Card Scam: आपके सिम के जरिए खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, क्या है इससे बचने का तरीका
ABP News
SIM Swapping: साइबर अपराध से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप सबसे पहले इस बात का ख्याल रखें किसी ऐसी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करें जिसका URL आप पहचान न पा रहे हों. किसी अनजान ईमेल को न खोलें.
Sim Card Fraud: जैसे-जैसे तकनीक में तरक्की हो रही है वैसे-वैसे जालसाज लोगों को धोखा देकर चूना लगाने के लिए कई तरह के रास्ते ढूंढ रहे हैं. आजकल शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसके पास मोबाइल फोन (Mobile Phone) न हो. ऐसे में मोबाइल फोन को यूज करने के लिए आपके पास सिम कार्ड (SIM Card) भी होना जरूरी है. आजकल साइबर अपराधी (Cyber Criminals) सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं.
वह आपके सिम कार्ड (SIM Card Use) का इस्तेमाल करके आपकी सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और बाद में आपको कंगाल (Bank Fraud) बना देते हैं. इस पूरी जालसाजी के काम को स्वैपिंग स्कैम (SIM Swapping) कहा जाता है. तो चलिए हम आपको इस स्वैपिंग स्कैम के बारे में बताते हैं. किस तरह आम लोग खुद को इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रख सकते हैं यह जानते हैं-