![Silky Hair पाने के लिए मेहंदी के साथ इन चीजों को मिलाएं, असर देखकर चौंक जाएंगे आप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/21/853130-silky-hair.jpg)
Silky Hair पाने के लिए मेहंदी के साथ इन चीजों को मिलाएं, असर देखकर चौंक जाएंगे आप
Zee News
रूखे व बेजान बाल कहीं आपकी सुंदरता को कम ना कर दें. Silky Hair पाने के लिए मेहंदी के साथ इन प्राकृतिक चीजों को मिलाएं.
भारत में सदियों से बालों को स्वस्थ बनाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसके अलावा, बालों को रंगने के लिए भी इसकी काफी सालों से मदद ली जाती रही है. मेहंदी में ठंडक प्रदान करने वाले गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा को खुजली व जलन से राहत प्रदान करते हैं. वहीं, मेहंदी के एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी बालों को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं. मेहंदी के इस्तेमाल से बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाया जा सकता है. लेकिन अगर आप बालों को मुलायम और रेशमी (Silky Hair) बनाना चाहते हैं, तो मेहंदी में कुछ प्राकृतिक चीजों को मिला सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं. ये भी पढ़ें:More Related News