SIIMA Winner's list 2021: Mahesh Babu और Rashmika Mandanna को मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
ABP News
SIIMA Winner's list 2021: हैदराबाद में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महेश बाबू, रश्मिका मंदाना, श्रुति हासन, शाइन टॉम चाको सहित कई सेलेब्स शामिल हुए.
SIIMA Winner's list 2021: हैदराबाद में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA Awards) का आयोजन किया गया. इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री यानी तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों को नॉमिनेट कर 'द बेस्ट' का ख़िताब दिया जाता है. हैदराबाद शहर में आयोजित कार्यक्रम में महेश बाबू, रश्मिका मंदाना, श्रुति हासन, शाइन टॉम चाको, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, अर्जुन दास, नानी, अल्लारी नरेश सहित कई सेलेब्स शामिल हुए.
अवार्ड फंक्शन में कई सेलेब्स शामिल हुए. इन सेलेब्स का लुक्स और स्टाइल देखते ही बन रहा था. कई एक्ट्रेसेज खूबसूरत लुक में नजर आईं. सभी की नजरें उनके ऑउटफिट में टिकी रहीं. वहीं, महेश बाबू, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, अर्जुन दास सहित कई एक्टर्स अलग अंदाज में नजर आए. कई सेलेब्स को उनके बेहतर काम के लिए यह अवार्ड दिया गया. देखें लिस्ट.